भला है भला है,यहोवा भला है
भला है भला है,यहोवा भला है…………….–२
यहोवा भला है,मैने जान लिया है,
चखकर मैने उसे देख लिया है।
१. दूर किया दूर किया मेरे गुनाहो को,
दंड उसने सारा सहा जो था सहना मुझको।
बाइबिल पढ के मैने देख लिया है,
प्यार को उसके पहचान लिया है।
भला है भला है, यहोवा भला है……………….-२
२. अन्धकार के जीवन से मुझे ज्योति में है लाया,
देने को जीवन मुझे अपना लहू बहाया । मृत्यु के डंक तोड़ दिया है, शैतान के राज्य को दर किया है।
भला है भला है,यहोवा भला है………………….-२
३. जय के उत्सव में ,मुझे ले चलता है,
अपनी आत्मा से मेरे अगवाई करता है।
मेरा महायाजक वो बहुत भला है,
वप्र नत ददन मेरे liye निवेदन करता है।